कुशीनगर (उ०प्र०)
विशुनपुरा विकास खण्ड के ग्राम सभा घूरछपरा के पंचायत भवन परिसर में गोल्डेन कार्ड बनवाने हेतु पंजीकरण का कार्य मंगलवार को एक कैम्प का आयोजन करके देर शाम तक हुआ।
घूरछपरा के पंचायत भवन परिसर में डीएम और खंड विकास अधिकारी के आदेश पर गोल्डेन कार्ड बनाने और केवाईसी के कैम्प का आयोजन किया गया था। कैम्प हेतु पूर्व में दिए गए सूचना के आधार पर बीडीओ के द्वारा गठित टीम के सदस्य ग्राम पंचायत सचिव, स्वास्थ्य विभाग के आशा, एएनएम व ब्लाक टीए आदि मौके पर मौजूद रहे। ग्रामीण 10बजे से ही पंचायत भवन पर पहुंचकर लाइन लगा लिए थे। तेज धूप व उमस से परेशान लोग लाइन को तोड़कर पेड़ की छाँव में गोल्डेन कार्ड बनवाने और केवाईसी करवाने वाले लोग बैठे देखे गये पर उक्त कार्ड को बनाने वाले मौके पर दोपहर बाद पहुंचे थे।
0 Comments