Header Ads Widget

Responsive Advertisement

युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोप में तीन पर केस दर्ज

कुशीनगर (उ०प्र०)




हनुमानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ दिन पूर्व हुवे एक युवती से दुष्कर्म व हत्या के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। युवती के स्वजनों के तहरीर के आधार पर हत्या और दुष्कर्म के आरोप में एक युवक समेत तीन लोगों पर कार्यवाही की गई है।

बताते चले कि हनुमानगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में रविवार को सुबह गन्ने के खेत में गांव की एक नवयुवती का शव मिला था। लोगों ने उसके चेहरे व शरीर पर कई जगह चोट व खून के निशान देखे थे। हत्या की चर्चा चारो ओर हुई लेकिन स्थानीय थाने के पुलिस को इसकी जानकारी तंक नहीं हुई। इसी बीच गांव के कुछ प्रभावशाली लोगों ने शव को एक नाले के किनारे ले जाकर जलवा दिया। शव जलने के बाद पुलिस पहुंची, लेकिन बिना किसी कार्यवाही के ही वापस लौट गई।

इस संबंध में एसएचओ संतोष यादव ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर एक युवक सहित अन्य लोगों पर हत्या, दुष्कर्म आदि की धारा में मुकदमा दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी गई है।

घटना के एक दिन पूर्व युवती घर से चारा लाने की बात कहकर निकली। घर पर मौजूद मां को कुछ संदेह हुआ तो कुछ देर बाद वह अपने केले के खेत में पहुंची। वहां गांव का एक युवक व युवती आपत्तिजनक हाल देखकर उसने शोर मचाया तो वह युवक भाग गया। यह बात सार्वजनिक होने व लोक लाज के चलते युवती अपने घर से निकल गई और अपने जान पहचान के युवक के घर पहुंचकर पत्नी का अधिकार मांगने लगी। यह बात लड़के व उसके घरवालों को मंजूर नहीं थी। पिता के मुताबिक, आरोपी युवक व उसका पिता तथा चाचा आदि ने युवती की हत्या करके शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया। मृतका के पिता ने जब पुलिस को जानकारी देनी चाही तो आरोपियों ने गांव के कुछ प्रभावशाली लोगों के साथ मिलकर डराया-धमकाकर चुप करा दिया और गांव के बाहर नाले के किनारे शव जला दिया।

उक्त मृतका का शव रविवार की सुबह खून से सना हुवा गन्ने के खेत में मिला था। मामले को छिपाने के लिए मिर्गी से मरने सहित कई बातें कही गईं, लेकिन गांव का चौकीदार, बीट पुलिस अफसर, हलका दरोगा व थानेदार तक को भनक नहीं लगी। ग्रामीणों के मुताबिक, पुलिस जब गांव में पहुंची तो कार्यवाही के बजाय शव जलाकर साक्ष्य मिटाने में शामिल लोगों से बात करके वापस लौट गई। इतना ही नहीं, मृतका का भाई बाहर से जब घर लौटा और पिता को थाने पहुंचकर तहरीर दिलाई। इसके बावजूद मुकदमा दर्ज करने में पुलिस ने तीन दिन लगा दिया।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर