Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बेटी का तिलक चढ़ाकर रात में ही घर आ रहे लोगों की कार पेड़ से टकराई, चार की मौत

प्रतापगढ़ (उ०प्र०)




प्रतापगढ़ से तिलक चढ़ाकर रात में ही घर लौट रहे लोगों की कार अनियंत्रित होकर चाय की दुकान को तोड़ते हुए एक पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए है। दोनो घायलों को लखनऊ रेफर किया गया। लखनऊ पहुंचने पर एक घायल ने दम तोड़ दिया।

बस्ती जिले के हरैया थानाक्षेत्र स्थित महुआपार गांव निवासी सुरेन्द्र सिंह (54 वर्ष) अपनी बेटी की शादी प्रयागराज के जारी बाजार रामपुर में तय किये थे। बुधवार की रात प्रयागराज में बेटी का तिलक चढ़ाकर सुरेन्द्र सिंह कार से वापस रात में ही घर लौट रहे थे। हरैया के हरिवंशपुर निवासी देवीशरण (41वर्ष), सुरेन्द्र के साढ़ू की बेटी आशी सिंह (14वर्ष) निवासी राजीपुर थाना चिलुआचाल जिला गोरखपुर और हरिशंकर सिंह (50वर्ष) निवासी देवड़ा बाबू थाना बांसगांव जिला गोरखपुर सवार थे।

रात करीब ढाई बजे कार कोहंडौर थानाक्षेत्र में अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर लाखीपुर गांव के पास अचानक अनियंत्रित हो गई। बेकाबू कार सड़क किनारे चाय की गुमटी तोड़ते हुए एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हरिशंकर सिंह, आशी सिंह और सुशील सिंह की मौके पर मौत हो गई, जबकि सुरेन्द्र सिंह तथा देवीशरण गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इस घटना की सूचना पुलिस को दी। कोहंडौर पुलिस ने एंबुलेंस से सभी को मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां तीनों मृतकों के शव मोर्चरी भेजकर सुरेन्द्र सिंह और देवीशरण को प्रयागराज रेफर कर दिया गया। प्रयागराज में हालत में सुधार नहीं हुआ तो दोनों घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया गया।

जहां पहुंचने पर सुरेन्द्र सिंह की भी मौत हो गई। परिवार व रिश्तेदारी के चार लोगों की मौत से पूरे घर परिवार में कोहराम मच गया। शादी की खुशियों की अकस्मात मातम छा गया।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर