Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तेज रफ्तार अनियंत्रित ऑटो ने बाइक सवार को मारी टक्कर

2वर्षीय नवजात शिशु सहित भाई बहन गम्भीर रूप से घायल

Admin

सुरजभान कुमार भारती

कुशीनगर (उ०प्र०)



नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र में एक तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में भाई और बहन गम्भीर रूप से घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि ये दोनो इलाज कराकर घर जा रहे थे।

शनिवार को दोपहर के दो बजे के करीब स्थानीय थानाक्षेत्र के लीलाधर छपरा गांव निवासी मैनुद्दीन पुत्र सोबराती (36 वर्ष) अपने 22 वर्षीय विवाहिता बहन के साथ जटहा बाजार से अपने 2 वर्षीय भांजा नरगिस का इलाज कराकर वापस घर जा ही रहे थे कि नौरंगिया से शराब के नशे में धुत होकर खड्डा थानाक्षेत्र के रुदलापुर गांव के बहेलिया टोला निवासी ओमप्रकाश चौधरी पुत्र राधकिशुन अनियंत्रित ऑटो चलाते हुवे खड्डा की ओर जा रहे थे। जैसे ही वो लक्ष्मीपुर गांव निवासी विजय प्रसाद के घर के सामने पहुंचे वैसे ही वो एक ही बाइक पर सवार एक 2वर्षीय शिशु सहित भाई और बहन को अपने चपेट में ले लिया और अनियंत्रित होकर विजय प्रसाद के चाहदीवारी से टकराकर रुक गया। इस घटना में कुलसुम जो 8माह के गर्भ से उसके सिर और पेट मे अंदरूनी चोटे आयी है। जबकि बाइक चला रहा युवक के पेट मे चोट लगा है।

राहगीरों और स्थानीय गांव के युवकों ने नशेड़ी ऑटो चालक को पकड़कर बैठा दिया और दोनों घायलों को स्थानीय गांव में ही स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती करवा दिया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गम्भीर हालात को देखते हुवे उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। खबर लिखे जाने तक दोनों घायलों का इलाज हो रहा था।

इस सम्बंध में नेबुआ नौरंगिया थाना प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि दिये गए सूचना के आधार पर मौके पर पुलिसकर्मियों को भेजकर ऑटो, बाइक और चालक को अपने कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही किया जाएगा।







Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर