Admin
सुरजभान कुमार भारती
कुशीनगर (उ०प्र०)
राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन नमामि गंगे जलापूर्ति विभाग के द्वारा जल जीवन मिशन के तहत जिले में गांव-गांव जाकर पानी की गुणवत्ता जांच करने वाली एक टीम ने शनिवार के सुबह नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के लक्ष्मीपुर गांव के ग्राम प्रधान धीरज तिवारी के साथ पूरे ग्रामसभा का दौरा करके उन्ही के दरवाजे पर पेयजलस्त्रोत के पीने के पानी की जांच किया। जल प्रशिक्षक अभिमन्यु कुशवाहा ने बताया कि गांवों का पीने के पानी में सभी तत्व मिल रहे हैं। कुछ गांवों के ग्राउंड वाटर में फ्लोराइड व टीडीएस की मात्रा कही सामान्य तो कही अधिक पाई गई है। जिसमें पीएच, आयरन, जिक, टरबिडिटी, नाइट्रेट, सल्फेट का मान भी इसी के समान मात्रा में पाया गया है। 80% बीमारियां जैसे कैंसर, चर्मरोग, कुष्टरोग और पेट सम्बन्धित अनेको बीमारियां दूषित पानी पीने से होती है। पीने के पानी को उबालकर रख दे और उसे ठंडा होने पर उसको झानकर ही पिये।
ग्राम प्रधान धीरज तिवारी ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए साफ सुथरा वातावरण से निकला हुवा स्वच्छ जल हमेशा पीना चाहिए। अनावश्यक जलदोहन पर रोक लगाते हुवे जल संरक्षण करना चाहिए। क्योकि पानी की हर बूंद कीमती है और इसे बचाने के साथ-साथ इसकी गुणवता का भी विशेष ध्यान रखना आवश्यक है।
इस मौके पर कार्यशाला प्रशिक्षक कमलेश सिंह, अभिषेक सिंह, सत्यम उपाध्याय, आनन्द शर्मा, रामनिवास मद्धेशिया, रामाकान्त राजभर, वकील राय, पुष्कर जायसवाल, डॉ० विनोद कुमार भारती, महेन्द्र प्रसाद, कपिलदेव शर्मा, दुर्गेश सिंह और चंदन सिंह आदि सहित अनेको लोग मौजूद रहे।
0 Comments