बस में बैठे बच्चे रोकने के लिए चिल्लाते रहे पर ड्राइवर ने अनसुना किया,
बच्चे के मौत से गुस्साई भीड़ ने लगाया जाम
मगहर, संतकबीरनगर (उ०प्र०)
मगहर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कठार गांव के पास एक स्कूली बस का फाटक खुल जाने से नीचे गिरे छात्र की उसी बस के पहिए से दबकर मौत हो गई। बस में बैठे बच्चे बस को रोकने के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन चालक ने बस नहीं रोकी और इस घटना के बाद चालक बस लावारिश हालत में ही छोड़कर भाग गया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रख कर मगहर-कटसहरा मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर एसडीएम, सीओ, डीआईओएस, बीएसए और कोतवाल मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों के काफी समझाने बुझाने पर करीब तीन घंटे बाद लोग माने।
बताते चले कि बयारा गांव निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि उनका पौत्र आयुष (11वर्ष) पुत्र विक्रम प्रताप सिंह मगहर स्थित पीएमजीडी एकेडमी में कक्षा चार का में पढ़ता था। बृहस्पतिवार को सुबह वो स्कूल बस से जा रहा था। बस का दरवाजा खराब होने के कारण राजेंद्र सिंह का आरोप है कि स्कूल के प्रबंधक मनीष सिंह की लापरवाही तथा तेज गति से बस चला रहे वाहन चालक के लापरवाहियों से ही ये घटना हुई है।
सूत्रों के अनुसार एआरटीओ आंजनेय सिंह ने बताया कि पीएमजीडी एकेडमी की स्कूल बस की हादसे के बाद प्रारंभिक तौर पर जांच की गई। जांच में बस की फिटेनस और इंश्योरेंस का नहीं होना पाया गया। स्थानीय पुलिस ने स्कूल बस को सीज कर दिया तथा जांच के बाद बस का परमिट समाप्त किए जाने की कार्यवाही की जाएगी।विद्यालय संरक्षक बीके सिंह ने बताया कि स्कूल के प्रबंधक मेरा बेटा मनीष सिंह उर्फ सोनू सिंह हैं। मनीष दो-तीन दिनों से बाहर गए हैं। कोई दूसरा व्यक्ति स्कूल बस चला रहा था। बस में परिचालक को रखा गया है। गाड़ी की फिटनेस और इंश्योरेंश के बारे में बेटा मनीष सिंह ही बता पाएगा। वैसे इस हादसे में छात्र की मौत की घटना काफी दु:खद है। पीड़ित परिवार के प्रति उनकी पूरी संवेदना है।
जबकि बीएसए दिनेश कुमार के अनुसार हादसे की सूचना के बाद एसडीएम, डीआईओएस के साथ मैं भी मौके पर गया था। जांच में विद्यालय की मान्यता पाई गई। हादसे में छात्र की मौत हुई है। पुलिस उसकी जांच करके विधिक कार्यवाही करेगी। विद्यालय से संबंधित कोई कमी होगी तो उसके विरुद्ध भी विधिक कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments