Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अपहरण का केस दर्ज नहीं करने पर एसआई लाइन हाजिर

 कुशीनगर (उ०प्र०)




नाबालिक लड़की के भगाने के मामले में मुकदमा दर्ज नहीं करने पर पुलिस अधीक्षक ने थाने में तैनात एसआई को लाइन हाजिर कर दिया है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक से केस नहीं दर्ज किए जाने की लिखित शिकायती पत्र दिया था।

खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासीनी एक नाबालिग लडकी को लगभग एक माह पूर्व दूसरे गांव का युवक भगा ले गया था। जिसके सम्बंध में तहरीर लडकी के परिजनों ने पुलिस को दिया था। पुलिस ने आरोपी लडके व लडकी को बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया। दोनों के परिजनों के बीच पंचायत हुई लेकिन दोनों पक्षों के बीच मामला सुलझा नहीं। उक्त प्रकरण का विवेचक एसआई भगवान सिंह ने मान लिया कि दोनों पक्षों के बीच मामले में समझौता हो गया है। और मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया। तब किशोरी के परिजन इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल से की। मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने विवेचना में लापरवाही बरतने के आरोप में एसआई को लाइन हाजिर कर दिया।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर