गोरखपुर मण्डल के सभी जिलों में राशन के साथ ही दाल या साबुन चना, आयोडाइज्ड नमक और खाद्य तेल भी का वितरण नि:शुल्क किया जाएगा। मंडल के जिला देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज और गोरखपुर में इसकी आपूर्ति भी शुरू हो चुकी है।
पांच दिसंबर के बाद आवंटित कुल मात्रा खाद्य और रसद विभाग को मिल जाएगी। जिसके बाद खाद्य विभाग सामग्री वितरण के लिए कोटे की दुकानों पर पहुंचाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ की घोषणा के मुताबिक सभी कार्ड धारकों को एक किलोग्राम नमक, एक किलोग्राम दाल/साबुत चना और एक लीटर खाद्य तेल मिलेगा। सभी जिलों को खाद्य सामग्री के स्टाक का आवंटन कर दिया गया है। गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और महराजगंज जिलों में करीब 2567 कुंतल अधिक दाल, इतनी ही मात्रा में आयोडाइज्ड नमक मिला है। मंडल में 25 लाख लीटर से अधिक खाद्य तेल का वितरण होगा।
धान खरीद में तेजी आने के साथ ही राइस मिलों तक खरीदा गया धान पहुंचाने की कवायद भी शुरू हो गई है। विभिन्न मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर रहे मिलरों को मनाने में स्थानीय प्रशासन धीरे-धीरे कामयाब हो रहा है। मंडल में अब तक आनलाइन हुए 529 धान क्रय केंद्रों में से 527 को राइस मिलों से संबद्ध कर दिया गया है। मंडल में 155 मिलें संचालित होंगी। प्रभारी संभागीय खाद्य अधिकारी ने बताया कि अब तक महराजगंज में सर्वाधिक 183 केंद्र, गोरखपुर में 144, देवरिया में 137 और कुशीनगर में 63 केंद्रों को राइस मिलों से संबद्ध किया गया है।
प्रभारी संभागीय खाद्य नियंत्रक प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि 'खाद्य, तेल, नमक और दाल का कोटे की दुकानों से वितरण होगा। स्टाक का आवंटन कर आपूर्ति भी शुरू कर दी गई है। पूरा स्टाक उपलब्ध होते ही खाद्य विभाग की ओर से कोटे की दुकानों तक खाद्य सामग्री पहुंचाई जाएगी।’
0 Comments