Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ब्रान लदा हुवा डीसीएम अनियंत्रित होकर पलटा

कुशीनगर (उ०प्र०)



नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के पकड़ियार गांव में ब्रान लदी हुई एक डीसीएम अनियंत्रित होकर नौरंगिया कप्तानगंज सड़क मार्ग पर पलट गई। गनीमत ये रहा है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। एक लेबर को मामूली चोटे आई है।

नौरंगिया क्षेत्र के एक ब्रान कारोबारी का गाड़ी क्षेत्र के अनेको गांवों में घूम घूम कर ब्रान की खरीदारी करती है। बुधवार को भूमिहारी पट्टी से ब्रान खरीदकर डीसीएम चालक रवि, लेबर श्रीनिवास, अशोक और नवमी आदि को भेज दिए, पर वह गाड़ी पकड़ियार गांव के सामने अनियंत्रित होकर पलट गई। संयोग अच्छा था कि इसमें कोई हताहत नही हुआ। केवल लेबर नौमी मात्र को हल्की सी चोट लगी है, जिसे पकड़ियार बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज करवा दिया गया।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर