पडरौना पनियहवा एनएच 28बी के नौरंगिया तिराहे के समीप बुधवार की देर शाम को यात्रियों से भरा हुआ एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें सात लोग घायल हो गए।
नौरंगिया तिराहा से सवारियों को बैठाकर ऑटो पड़रौना की तरफ जा रहा था, उसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक चालक को बचाने के चक्कर में यह दुर्घटना हो गई। जिसमे नौरंगिया गांव निवासी इंद्रावती,भूमिहरी टोला निवासी छोटे, बरगहां गांव निवासी प्रकाश, पडरौना निवासी रामप्यारे, झिनकी, सविता और विजयपुर गांव की दुर्गा देवी को चोटे आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को नेबुआ नौरंगिया सीएचसी भेजवा दिया। जहां पर सभी का इलाज हुवा।
0 Comments