Header Ads Widget

Responsive Advertisement

खोया हुवा मोबाइल लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)

दूध लाने के दौरान सड़क पर गिरे हुवे एंडोराएड मोबाइल को उसके मालिक को लौटाकर डॉ० विनोद कुमार भारती ने ईमानदारी का परिचय दिया। श्री भारती के इस कार्य की सराहना हर कोई कर रहा है।

नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी डॉ० विनोद कुमार भारती स्थानीय गांव निवासी एक व्यक्ति के वहाँ से प्रतिदिन दूध लाने के दौरान मंगलवार के शाम को रामाकांत पासवान के घर के पास एनएच 28बी के किनारे रियल मी का फिंगरप्रिंट मोबाइल गिरा हुवा मिला। जो स्विच ऑफ था। उन्होंने अपने पड़ोसी पुष्कर जायसवाल को उस मोबाइल को देकर कही चले गए। बुधवार के सुबह उस मोबाइल को चार्ज करके उसे ऑन किया गया। तभी पप्पू यादव नाम से एक काल आया। जिसके द्वारा पूछताछ करने पर पूरा पता बता दिया गया। काफी समय बाद बताये हुवे पते पर एक बाइक पर सवार दो लोगो से मोबाइल के विषय मे आवश्यक जानकारी लेने के बाद हनुमानगंज थानाक्षेत्र के नौतार गांव निवासी व्यक्ति को मोबाइल दे दिया गया। मोबाइल पाने के बाद उसने बताया कि हेतिमपुर बारात जाने के दौरान मोबाइल गिर गया था और उसे मिलने की उम्मीद हम खो चुके थे।

अपना खोया हुवा मोबाइल पाकर वो काफी खुश दिखा और श्री भारती को धन्यवाद देकर कुछ उपहार देने की बात कही जिसे श्री भारती के द्वारा इनकार कर दिया गया। मोबाइल स्वामी और उनके मित्र को जलपान कराकर वापस घर भेज दिया गया।

डॉ० विनोद कुमार भारती के द्वारा किये गए इस कार्य की प्रसंसा क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बना हुवा है।

बताते चले कि डॉ० विनोद कुमार भारती उत्तर प्रदेश हारमोनियम वादन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विकास कुमार सरगम के पिता जी है।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर