अपराध पर अंकुश लगाने हेतु वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में शनिवार को नेबुआ नौरंगिया पुलिस के द्वारा परिवाद नं० 755/2022 धारा 323/354क,506 भादवि० व 7/8 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित एक स्थानीय थाना क्षेत्र का वारण्टी अभियुक्त चन्द्रिका पुत्र विन्ध्यालय, निवासी टेढी को नेबुआ नौरंगिया थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव, उ०नि० विनायक यादव, मिथिलेश मौर्य, म०का० काजल शुक्ला और म०का०सुमन मौर्या आदि के द्वारा गिरफ्तार करके अग्रिम विधिक कार्यवाही करने में जुटी हुई है।
0 Comments