हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज रहा था मन्दिर परिसर
Admin कुशीनगर (उ०प्र०)
महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश में परंपरागत रूप से पूर्ण आस्था व श्रद्धा के साथ शनिवार को मनाया गया। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक शिवरात्रि की काफी धूम रही है। खड्डा तहसील क्षेत्र के सभी शिवालयों में पूजा पाठ की भव्य तैयारी की गई थी। फूलों व रंग-बिरंगे लाइटों से अनेको मंदिरो और उसके परिसर को सजाया गया था। पूजा और दर्शन करने के लिए भक्तों की लम्बी कतार शनिवार की भोर से ही शुरू हो गयी जो देर रात तक लगी रही। हर-हर महादेव के जयघोष से सभी शिव मंदिर गूंजमान रहे। श्रद्धालुओं की मदद के लिए मन्दिर कमेटी के द्वारा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। खड्डा तहसील क्षेत्र के पनियहवा में स्थित पथलेश्वर धाम मंदिर सहित नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र सभी शिव मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लगी रही। मध्य रात्रि के बाद से ही जलाभिषेक का सिलिसला शुरू हो गया था जो कि देर रात तक जारी रहा। अनेको श्रद्धालु रुद्राभिषेक करते हुवे भी देखे गए।
मंदिरों के अगल बगल भांग-धतूर, बेलपत्रों की दुकानें, श्रृंगार मिष्टान, खिलौने और सर्कस आदि पर्व के एक दिन पूर्व ही सज गये थे। भक्तों ने मंदिर में पूजन- अर्चन व जलाभिषेक करने के बाद मेले का भी भरपूर आनंद उठाया। इस दौरान पथलेश्वर धाम मंदिर के मेले में काफी भीड़ देखने को मिला। मां नारायणी सामाजिक कुम्भ के कार्यकर्ता मन्दिर परिसर के चारो तरफ कड़ी निगरानी करते हुवे श्रद्धालुओं का हर सम्भव मदद करने में लगे रहे। प्रशासन के द्वारा भी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर समितियों ने शुक्रवार को ही पूरा व्यवस्था कर लिया था। पुरुष व महिलाओं के प्रवेश व निकास के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए गए थे। इस मंदिर के महंथ डॉ० सत्येन्द्र गिरी जी महाराज और पुजारी केदार गिरी जी महाराज ने बताया कि इस मन्दिर में वैसे तो पूरे साल श्रद्धालुओ की प्रतिदिन भारी भीड़ लगी रहती है पर विशेष अवसरों पर इस मंदिर का महत्व और भी बढ़ जाता है। इस साल के महाशिवरात्रि पर मन्दिर कमेटी के तरफ से कीर्तन और भंडारे का भी आयोजन किया गया है। दूर दराज के क्षेत्रों से आये हुवे श्रद्धालुओं को ठहरने और खाने का भी व्यवस्था किया गया है।
0 Comments