Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दबंगो से तंग आकर न्याय के लिए अनशन बैठा बुजुर्ग

पट्टे से मिले खेत पर खेती करने से रोकने का लगाया आरोप

सम्बन्धित विभाग सहित सक्षम अधिकारियों को तहरीर देकर कार्यवाही का मांग

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)

नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के सौरहा खुर्द निवासी रामप्रसाद पुत्र स्व० नेउर ने शुक्रवार को अपने ही दरवाजे पर दबंगो के प्रताड़ना से तंग आकर न्याय मिलने की उम्मीद लिए अपने ही दरवाजे पर आमरण अनशन करने पर मजबूर हो गए है।

पीड़ित ने पूर्व में ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, तहसील दिवस सहित सम्बन्धित विभाग और अनेको सक्षम अधिकारियों को तहरीर देकर अवगत कराते हुवे उन्होंने गांव के ही कुछ लोगों पर काश्तकारी भूमि को अपना बताकर खेती करने से रोकने का आरोप लगाते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है। रामप्रसाद के द्वारा दिये गए तहरीर के अनुसार गांव में उनकी जोत की भूमि है। इस पर पुश्तों से खेती करते चले आ रहे हैं। इस भूमि को गांव के ही कुछ दबंगो के द्वारा अपना खेत बताकर खेती करने से रोक रहे हैं। इस प्रकरण में हल्का लेखपाल शीतल सिंह से पूछताछ करने पर सन्तोष जनक जबाब नही दे पाए और उन्होंने उच्चाधिकारियों से इस प्रकरण में वार्ता करने की बात कह रहे है।

नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर