Header Ads Widget

Responsive Advertisement

माँ नारायणी सामाजिक कुम्भ आयोजन समिति का समीक्षा बैठक सम्पन्न

संयोजक ने पत्रकार बन्धुओ को सम्मानित किया

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)

मां नारायणी सामाजिक कुंभ आयोजन समिति के द्वारा आयोजित सामाजिक कुंभ 2023 की समीक्षा बैठक रविवार को पनियहवा स्थित पथलेश्वर धाम मंदिर पर महंत डॉ० सत्येंद्र गिरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमे मौनी अमावस्या के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय मां नारायणी सामाजिक कुंभ की समीक्षा की गई। इस दौरान पत्रकार बन्धुओ को सम्मानित भी किया गया।

 19 से 21जनवरी तक पनियहवा नारायणी तट पर आयोजित कुंभ में बिहार, नेपाल, महराजगंज, कुशीनगर और देवरिया जिलो से लाखों श्रद्धालु शामिल हुए। जिसमें मां नारायणी लोक सम्मान, मां नारायणी की महाआरती, सांस्कृतिक संध्या, सामूहिक स्नान और सामूहिक भंडारा इस बार के प्रमुख आयोजन रहे।

समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए सामाजिक कुंभ के संयोजक मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि इस बार का समाजिक कुंभ ऐतिहासिक रहा। मा नारायणी हमारे लिए आस्था का केंद्र हैं। यहां आ रहे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो इस लिए सामाजिक कुंभ में आयोजन समिति के द्वारा पूर्व से ही तैयारियां की जाती है। संरक्षक डॉ० सत्येंद्र गिरी ने कहां कि जिन उद्देश्यों को लेकर मां नारायणी सामाजिक कुंभ का आयोजन किया जाता है वह सभी उद्देश्य पूर्ण करने की ओर अग्रसर हैं।

   इस अवसर पर कार्यक्रम प्रमुख प्रवीण गुंजन, नागेंद्र दुबे, प्रभाकर पांडेय, सुनील यादव, विकास सिंह, फूला देवी, नर्मदा पाठक, अर्जुन साहनी, सविता देवी, वीरेंद्र निषाद, सुभाष सुहाना, राकेश साहनी, अजय निषाद, उदय नारायण तिवारी, अमर जायसवाल, मुन्ना सिंह, राम भजु चौहान, आनंद तिवारी, भुवाल गोंड और कमलेश गुप्ता आदि सहित अनेको कार्यकर्त्ता उपस्थित  रहे।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर