Header Ads Widget

Responsive Advertisement

विकास की खाका खीच कर नेता जी अब दिखा रहे हैं अंगूठा

छितौनी तमकुही रोड नई रेल लाइन निर्माण पर करोड़ों खर्च के बाद खटाई में,दूसरा जटहां बगहा गंडक पूल निर्माण का मामला

Admin

कुशीनगर उ०प्र०)

सरकार ने पिछड़े उपेक्षित इलाके में जब विकास की खाका खींची तो तरक्की के उगते सूरज को देखकर लोगों की मोछ पर शान बढ़ गई, रही झूठी शान में अंगूठा दिखाने की बात तो धरातल पर सही दिखने लगी पहले विकास की लिखी गई तस्वीर में केंद्र सरकार ने सालो पहले छितौनी तमकुही रोड नई रेल लाइन निर्माण हेतु यूपी बिहार के किसानों का जमीन अधिग्रहित करवा लिया, वही बिहार के किसानों का रेलवे में अधिग्रहित जमीनों का भुगतान हो गया लेकिन आज तक यूपी के कुशीनगर संसदीय क्षेत्र के विधान सभा खड्डा क्षेत्र के कटाई भरपुरवा, पडरौना विधान सभा क्षेत्र के जटहां बाजार, जरार, माघी कोठिलवा, अरनहवा, चिरईहवा कुल पांच गांव के किसानों का भुगतान नहीं मिला। आज किसान नेताओं के तरफ उम्मीद लगाए मुआवजा भुगतान के लिए ताक झांक कर रहे हैं। इधर किसानों का दर्द कौन सुन रहा है, न ही पिछड़े क्षेत्र के जनता की डूबती नैया का कोई खेवनहार हैं। वही हुआ विकास की खींची गई लकीर में सरकार की किरकिरी होने लगी तो दुसरे तरफ ऐतिहासिक कार्य जटहां बगहा गंडक नदी पर पूल सह सड़क मार्ग निर्माण पांच साल पूरे होने जा रहे है। पडरौना के उत्तर जटहां गंडक बगहा 7 किमी में दो शहर कस्बा यूपी बिहार आपस में जुड़ जाता, जिससे आयात निर्यात व्यापार बेरोजगारों को रोजगार हेतु सुगम मार्ग बन जाता, इतना उत्तम कार्य पर जनप्रतिनिधि केवल आश्वासन का झुनझुना थमाकर अंगूठा दिखा रहे हैं। उपरोक्त दो सवाल का कोई उत्तर देने वाला हैं। पूछ रही हैं उत्तर गंडक तटवर्ती क्षेत्र की जनता..? अपनी पीड़ा के किस्से किससे कहे किसे सुनावे कोई नही हैं सुनने वाला, इस लिए चुपचाप तमाशा देख रहे हैं।







Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर