Header Ads Widget

Responsive Advertisement

खड्डा पुलिस ने 8पीएम फ्रूटी के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)



 पुलिस अधीक्षक कुशीनगर निर्देशन में अवैध शराब विक्री/निष्कर्षण/परिवहन के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान में थाना खड्डा के पुलिस द्वारा पनियहवाँ के पास से दो अभियुक्तो राजू कुमार चौरसिया पुत्र महावीर चौरसिया और गुलजार पुत्र फूलहसन निवासी भण्डारीसम थाना मनीगाछी जिला दरभंगा (बिहार) को हे०का० दीपू कुवर, का० योगेन्द्र कुमार यादव और का० राहुल कुमार के द्वारा गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 144 पीस, 8PM फ्रूटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु०अ०सं० 333/022 धारा  60 EX ACT में अभियोग पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया है।









Post a Comment

0 Comments

 बाइक के पहिये में दुपट्टा फसने से महिला की दर्दनाक मौत