भैरोगंज चौराहे पर फ्लैग मार्च करके नागरिको को दिलाया सुरक्षा का अहसास
Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
जटहां बाजार थाने का कार्यभार नवागत थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार ने कार्यभार सम्भाल लिया है। इसके पूर्व चौकी प्रभारी के पद पर डीबनी बंजारवा में तैनात थे। राजकुमार बरवार 2017 बैच के दरोगा है और गोंडा जनपद के मूल निवासी है। इसके पूर्व इसी जनपद में विभिन्न स्थानों जैसे नेबुआ नौरंगिया थाना पर उपनिरीक्षक और अनेको थानों के चौकी प्रभारी के पद पर रह चुके हैं। अच्छे कार्य करने के बदौलत इन्हें प्रमोशन होने पर जटहां बाजार थानाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद एक विशेष बार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि शासन के दिशा निर्देशों का पालन होगा। पीड़ितों के लिए हमेशा दरवाजा खुला रहेगा। विधिसम्मत पूर्ण न्याय दिलाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा। क्षेत्र में अमन शांति बहाल रखना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। गुंडा और अपराधियो के प्रति सख्त कार्यवाही की जाएगी और तस्करी पुर पूर्णतया विराम लगेगा।
0 Comments