-कमरे का सारा सामान जलकर खाक
-यदि सिलेंडर का विस्फोट होता तो हो सकता था बड़ा हादसा
Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
गुरुवार के दोपहर बाद नेबुआ नौरंगिया सीएचसी के कर्मचारी बृजेश उपाध्याय दौरान ड्यूटी अपने आवासीय कक्ष में ताला बंद कर विभागीय कार्य निपटा रहे थे, उसी दौरान शार्ट सर्किट से कमरे में आग पकड़ ली और सामान धूं-धूं करके जलने लगा। कमरे की खिड़कियों से धुआं उठते देख प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव कर्मचारियों संग तीसरी मंजिल पहुंच कमरे से गैस सिलेंडर निकलवा बाहर कराए तथा अस्पताल में उपलब्ध आग पर काबू पाने वाले सयंत्र का उपयोग कराकर आग बुझा दी। अस्पताल में आग लगने के खबर पर मौके पर प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव पुलिस फोर्स के साथ स्थिति का जायजा लिया। सीएचसी में आग समय से बुझा दिया गया जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
सीएचसी के कर्मचारियों ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी। जिसे उचित समय पर काबू पा लिया गया।
0 Comments