कुशीनगर (उ०प्र०)
शारदीय नवरात्र में जगत जननी मां दुर्गा के भव्य पंडाल बनाने व मूर्ति स्थापना के लिए नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के पचफेड़ा गांव निवासी सामाजिक युवा कार्यकर्ता और निषाद पार्टी गोरखपुर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र साहनी ने अपने निवास स्थान के बगल में स्थित पेट्रोल पंप के समीप स्थित एक भूमि पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूरे विधि विधान से आचार्यों के देखरेख में भूमि पूजन बीते दिनों किया। इस दौरान क्षेत्रीय महिलाओं के एक समूह के द्वारा देवी गीत का एक सुर में गायन किया गया। जिससे वहां का पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम के संरक्षक और अध्यक्ष सुरेंद्र साहनी ने बताया कि 85 फुट की ऊंचाई का बनने वाला इस भव्य और आकर्षक पंडाल में 11देवी देवताओं के मूर्ति का स्थापना किया जाएगा और यह पण्डाल माता वैष्णो देवी मंदिर के आकर के जैसा बनेगा। जिसके निर्माण में लाखों रुपये खर्च होंगे, यह विशाल और भव्य पण्डाल जनसहयोग से ही बनेगा। पण्डाल को बनाने वाले कारीगर बगही कुट्टी निवासी मोनू कुमार और उनकी छह सदस्यी टीम ने बताया कि इस पण्डाल के निर्माण में लगभग हजारो बांस, एक कुंटल छोटी बड़ी कांटी, दो कुंटल मिक्स रस्सी, दो हजार मीटर अनेको रंगों के कपड़े और करीब पांच कुंटल लकड़ी का बीट आदि के द्वारा बनाया जाएगा। जिसके निर्माण में एक माह का समय लगेगा।
इस दौरान रामअशीष, परसुराम, रामनगीना, अमरनाथ, कन्हैया, मोनू, राम बहादुर, गोविन्द, मोनू , राजू, पुजारी, अर्जुन, मंगल, राकेश, गुलशन और हरेन्द्र आदि सहित अनेको लोग मौजूद रहे।
0 Comments