Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में महान शिक्षाविद्, प्रख्यात विद्वान, प्रखर राष्ट्रवादी, हिंदुत्व के ध्वजवाहक, स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवम् द्वितीय राष्ट्रपति, भारत रत्न डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं डा०एस राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पार्चन व सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत के साथ हुआ। क्षेत्र के सरस्वती इंटरमीडिएट कालेज परसौनी, डॉ०भीमराव अंबेडकर प्राथमिक विद्यालय परसौनी, कुशीनगर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल लक्ष्मीपुर, नेबुआ रायगंज, राजेशमणि इंटरमीडिएट कालेज नौरंगिया, सरस्वती देवी महाविद्यालय नौरंगिया, संविलियन विद्यालय लक्ष्मीपुर और प्राथमिक पाठशाला पाण्डेय छपरा, लक्ष्मीपुर और किसान इंटर कालेज पिपरा सहित क्षेत्र के लगभग सभी विद्यालयो में विधि विधान पूर्वक केक काटकर शिक्षक दिवस को मनाया गया। इस दौरान अनेको विद्यालयो में सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया था। विद्यार्थियों ने शिक्षकों को अपने सामर्थ के अनुसार तथा प्रधानाचार्य के द्वारा शिक्षकों को गिफ्ट देंकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने सुबह ही अपने अध्ययनरत कमरे को फूल मालाओं और रंग बिरंगी गुब्बारों से सजा दिया था। शिक्षकों के द्वारा डा०एस राधाकृष्णन के जीवन वृतांत एवम् कीर्ति का विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया और उनके उपदेशों को अपने जीवन में चरितार्थ करने का संदेश दिया गया।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने बताया कि डा०राधाकृष्णन का जीवन संघर्षों में बीतने के बावजूद भी वह न सिर्फ देश के सर्वोच्च पद पर आसीन हुए बल्कि विदेशों में भी इनको ख्याति प्राप्त हुई। हिंदू विचारधारा को लेकर पाश्चात्य संस्कृति पर कुठाराघात करने का कार्य करते हुए जीवन भर एक शिक्षक के रूप में अपनी पहचान बनाए रहे। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए सभी छात्र/छात्राओं के प्रति स्नेह आबंटित करते हुए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक, विद्यार्थी और कर्मचारी मौजूद रहे।
0 Comments