स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक की तैनाती और बेहतर चिकित्सा सुविधा की मांग
Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
मंगलवार को पूर्व ज़िला मंत्री युवा मोर्चा भाजपा नेता पवन राव ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मिलकर खड्डा विकास खण्ड के ग्रामसभा बरवारतनपुर न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक तैनात करने व करोड़ों रुपए की लागत से बने अस्पताल एवं बिल्डिंग को सुदृढ़ कराने की मांग किया है। श्री राव ने पत्र के माध्यम से ग्रामवासियों को चिकित्सा सुविधा, अस्पताल के जर्जर होने एवं चिकित्सक न होने से दर्जनों गांव के लोग चिकित्सा सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है। कुछ वर्षों तक चिकित्सकों ने यहा रहकर बेहतर सेवाएं भी दी हैं, लेकिन धीरे-धीरे उक्त अस्पताल चिकित्सक विहीन हो गया है, और देखरेख के अभाव में तमाम परिसंपत्तियों नष्ट हो रहे हैं। दर्जनों गांव के गरीब लोगों को वंचित होना पड़ रहा है। प्रदेश के निवर्तमान स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जिलाधिकारी व प्रमुख सचिव से मिलकर उक्त अस्पताल की सुदृढ़ एवं चिकित्सक तैनात करने की अनुरोध किया लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। दर्जनों गांव की गरीब जनता आपसे इन सभी समस्याओं के समाधान की आस लगाई हैं। एक सवाल के जबाब में श्री राव ने बताया कि उपमुख्यमंत्री ने इन सभी समस्याओं के अतिशीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है ।
0 Comments