Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को नेबुआ नौरंगिया पुलिस के द्वारा तीन नफर वारंटी अभियुक्तों क्रमशः मु०नं० 2973/17 धारा 60 आबकारी अधि० से सम्बंधित अभियुक्त पुजारी साहनी पुत्र सुदर्शन साहनी निवासी लक्ष्मीपुर कुर्मीपट्टी, मु०नं० 972/16 धारा 60 आबकारी अधि० से सम्बंधित अभियुक्त सुमेर पुत्र दौलत राजभर निवासी लक्ष्मीपुर कुर्मीपट्टी और मु०नं० 10518/22 धारा 60 आबकारी अधि० से सम्बंधित अभियुक्त बब्बू शर्मा पुत्र मुन्नर शर्मा निवासी लक्ष्मीपुर कुर्मीपट्टी को उ०नि० उमेश कुमार यादव, उ०नि० देवेन्द्र कुमार मिश्रा और का० राकेश यादव के द्वारा गिरफ्तार करके अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments