Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सास और ननद ने क्रूरता से बहु को गर्म तवे से जलाया

बच्चो के विरोध करने पर उनसे भी मारपीट किया

देहरादून (उत्तराखण्ड)



देहरादून के जीवनगढ़ में एक विवाहिता के साथ हैवानियत की सारी हदे पार करने का एक मामला प्रकाश में आया हैI महिला को उसकी सास और ननद ने गरम तवे से बुरी तरह से जला कर घायल कर दियाI साथ ही महिला के बच्चों द्वारा इसका विरोध करने पर उनके साथ भी मारपीटकी I

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीड़िता की मां सरस्वती शनिवार को जब अपनी बेटी प्रीति (32 वर्ष ) के ससुराल जीवनगढ़ पहुंची तो उन्‍हें बेटी से मिलने नहीं दिया गया। उसके बाद वह जबरन घर में घुसीं तो उनकी बेटी बुरी तरह घायल हालत में थी। पीड़ित महिला प्रीति को उसकी सास सुभद्रा और ननद जया ने गर्म तवे से बुरी तरह से जला दिया था। इतना ही नहीं उन्‍होंने बच्‍चों को भी बख्‍शा था।

वह अपनी बेटी को लेकर अपने घर रिंडोल ग्राम जाखणी धार टिहरी गढ़वाल पहुंचीं। सोमवार को जब प्रधान और अन्य ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को इस घटना की सूचना दे दिया। मंगलवार सुबह पीड़िता प्रीति और ग्रामीण एसपी ऑफिस पहुंचे और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ तहरीर दे दिया।

प्रीति की मां सरस्वती ने बताया कि उनकी बेटी को बुरी तरह जलाया गया है। बेटी के तीन बच्चे इसका विरोध करते थे तो बच्चों को भी मारा जाता था। उनकी बेटी के पति अनूप की मानसिक हालत ठीक नहीं है, जिसके कारण सास और ननद उनकी बेटी को ही मारते है।

केस प्रकरण में एसपी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि नई टिहरी कोतवाली में आरोपित सास और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही दोनों की गिरफ्तारी कर लिया जाएगा। महिला का मेडिकल कराने के बाद उसे देहरादून बर्न यूनिट कोरोनेशन रेफर किया गया है।









Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर