Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में शनिवार की रात चोरों ने दो दुकानों को खंगाल डाला। बगलगीर के जागने की आहट पाकर वो भागने में सफल रहे।
स्थानीय थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के पंचायत भवन परिसर में स्थित दो दुकानो से चोरो ने मध्य रात्रि को लगभग दस हजार रुपये के सामानों को चुरा लिया। स्थानीय गांव निवासी लक्ष्मण कुमार के किराना दुकान और सुर्ती का फुटकर विक्रेता बिहारी प्रसाद के शनिवार को रात दुकान का ताला तोड़कर दोनो दुकानों से नगदी सहित करीब दस हजार रुपये का समान चुरा ले गए है। चोरी के दौरान खटर पटर की आवाज सुनकर जागे बगलगीर निवासी प्रभन्स पासवान के पास आने के आहत पाकर चोर फरार होने में सफल रहे। पीड़ित दोनो दुकानदारों ने बताया कि इस चोरी में नगदी सहित करीब दस हजार रुपये का समान चोरी हुवा है।
खबर लिखे जाने तक स्थानीय थाने में तहरीर नही दिया गया था।









0 Comments