Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा खड्डा तहसील पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी गयी जनता की फरियाद

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)



जिलाधिकारी कुशीनगर एस० राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के द्वारा शनिवार को तहसील खड्डा पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के द्वारा उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है, उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके।

इसके अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के द्वारा तहसील हाटा में, क्षेत्राधिकारी सदर कुन्दन कुमार सिंह के द्वारा तहसील पडरौना, क्षेत्राधिकारी कसया पियूषकान्त राय के द्वारा तहसील कसया में एवं क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा के द्वारा तहसील तमकुहीराज तथा क्षेत्राधिकारी खड्डा संदीप वर्मा द्वारा तहसील खड्डा में फरियादियों की समस्याओं को सुना गया एवं उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है।









Post a Comment

0 Comments

 बाइक के पहिये में दुपट्टा फसने से महिला की दर्दनाक मौत