Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा पूजा

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)



खड्डा तहसील और नेबुआ नौरंगिया सहित जनपद के सभी क्षेत्रों में शनिवार के दिन विश्वकर्मा पूजा का पर्व बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया और इसी के साथ सृस्टि निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा श्रद्धा-भक्ति के साथ रविवार को संपन्न हो गई।

इस दौरान विश्वकर्मा पूजा को लेकर पूरा इलाका देर रात तक गुलजार रहा। वाहन के एजेंसी में प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। इसके अलावा विभिन्न मोटर गैराजों, वर्कशॉपों एवं स्टेट ट्रांसपोर्ट के वर्कशाप में पूजा पाठ का आयोजन किया गया था। कई जगहों पर इस अवसर पर भजन-की‌र्त्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था। इस पर्व को लेकर सुबह से भोर तक सड़कों पर चहल-पहल बनी रही। देर रात तक लोग भगवान विश्वकर्मा का दर्शन-पूजन करने के लिए प्रतिष्ठानो पर प्रतिष्ठित स्थलों पर आवागमन करते रहे।

इस अवसर पर उनको प्रसाद का वितरण किया गया। शिल्पकार व्यवसाय से जुड़े हुवे अनेको प्रतिष्ठानो पर भंडारों का भी आयोजन किया गया था।









Post a Comment

0 Comments

 बाइक के पहिये में दुपट्टा फसने से महिला की दर्दनाक मौत