Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में जनपद में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को नेबुआ नौरंगिया पुलिस टीम के द्वारा मु०अ०सं० 334/2022 धारा 147/323/504/506/427/325/307 भादवि० से सम्बन्धित 01नफर वांछित अभियुक्त रामआसरे पुत्र गाजर निवासी लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मीपट्टी थाना नेबुआ नौरंगिया व 01नफर अभियुक्ता को प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार तिवारी, उ०नि० उमेश कुमार यादव, हे०का० अरविन्द गिरि, हे०का० मानवेन्द्र सिंह, हे०का० रामानन्द चौहान, का० मिथिलेश मौर्या और म०का० दीपमाला पाण्डेय आदि के द्वारा गिरफ्तार करके व अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments