Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
जयपुर में मजदूरी करने गए एक 35 वर्षिय ब्यक्ति का बीत रात सड़क एक्सीडेन्ट में मौत हो गयी। मोबाईल खरीदने अपने बगल गांव के एक ब्यक्ति के साथ गया था। साथ मे गया दूसरा युवक भी गम्भीर रूप से घायल हो गया है। जयपुर के पुलिस ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को इस घटना की सूचना से अवगत कराया है।
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के चखनीभोज छपरा निवासी मनोज (35वर्ष) एक वर्ष से जयपुर में रहकर सेटरींग का काम करता था। वह अपने दोस्त बगल गांव के कुर्मीपट्टी निवासी द्वारिका के साथ मोबाईल खरीदने के लिये शाम 7बजे
इसी शहर में गया था। जिस कम्पनी में काम करता था उसी कम्पनी की गाड़ी से वो जा रहे थे, जैसे ही वो लोग कुछ दूर गए कि गाड़ी पलट गई जिस में दो लोगो को हल्का चोट लगा और द्वारिका गम्भीर रूप से घायल हो गया ।मनोज की मौत घटना स्थल पर ही हो गया। मौके पर पहुँची वहा की पुलिस ने घायल लोगो को अस्पताल पहुँचाया ।
बगल गांव का युवक ने पुलिस को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भगवंत पाल का नम्बर दिया। वहाँ की पुलिस ने इस घटना की सूचना दिया। मृतक के परिजनों को इस घटना की सूचना मिलते ही दहाड़े मारकर रोने लगे। मृतक के तीन लड़के और दो लड़कियों का बचपन मे ही इनके सर से पिता का साया उठ गया है। सबसे छोटा लड़का कृष्णा 1माह का है जो अपने पिता को ठीक से देख भी नही पाया होगा। इस घटना पर पूरा गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है। मृतक मनोज एक मिलनुसार प्रवृति का ब्यक्ति था।
0 Comments