घटना की जानकारी के उपरांत पुर्व विधायक / प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पीड़ित परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया
कुशीनगर (उ०प्र०)
गत दिनों दुदही के बैकुंठपुर कोठी में डेढ़ साल की मासूम बच्ची के साथ हुई हैवानियत ने समूचे समाज को झकझोर कर रख दिया है।
साथ ही कांग्रेस पुर्व विधायक ने तत्काल डीएम कुशीनगर एवं सीएमओ कुशीनगर से वार्ता करके मांग की है कि
• बच्ची की बेहतर इलाज सुनिश्चित हो,
• फास्ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर जल्द से जल्द कड़ी सजा हो,
• पीड़ित परिवार को 10 लाख की आर्थिक मदद दी जाएं,
आदि सहित घटना में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। हम पीड़ित परिवार के साथ बच्ची के न्याय के लिए उनके साथ खड़े है।
अजय कुमार लल्लू की बस एक ही मांग है कि ...
बच्ची की बेहतर इलाज और दोषी को फांसी तक ले जाना है,
उन्होंने आगे बताया कि
कुशीनगर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने आरोपी को कङी से कङी सजा दिलाने का भरोसा दिलाया है।
///////////// /////////// ////////////
//////////// /////////////
एक निवेदन है कि ... प्रवासी भारतीय मदद समूह के तमाम सामाजिक सदस्यगण से आग्रह करता हूं कि इस मासूम बेटी के लिए अपनी कलम चलायें और इस लङाई को इंसाफ मिलने तक जारी रखने मे परिवार का साथ निभायें ..!!
0 Comments