भोजन कराने के बाद अंगवस्त्र देंकर सम्मान के साथ उन्हें घर भेजा,
कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया थाने में फरियाद लेकर आई बेवस बुजुर्ग महिला को थानाध्यक्ष द्वारा भोजन कराने के उपरांत अंगवस्त्र देकर पुलिस कर्मियों द्वारा उसे सकुशल घर तक पहुँचवाने की क्षेत्र खूब सराहना हो रही है।
पिपरा बाजार के बाबा टोला निवासिनी 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला चनवा देवी थाने पहुच थानाध्यक्ष के समक्ष आखों में आंसू लिए परिजनों द्वारा घर से निकाल देने की बात कहने लगी।उनकी दासता सुनते ही थानाध्यक्ष दिनेश कुमार तिवारी ने पहले उक्त महिला को सम्मान पूर्व बैठाते हुए भोजन कराया फिर अंगवस्त्र प्रदान किया ततपश्चात पुलिस कर्मियों से घर भेजवाते हुए परिजनों को हिदायत भी दिलवाई कि भविष्य में पुनः इस तरह का अमानवीय कार्य उनके द्वारा उक्त बृद्ध महिला के साथ किया गया तो उन्हें बक्सा नही जाएगा।उक्त कार्य को लेकर थानाध्यक्ष के मानवीयता की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है।
0 Comments