Header Ads Widget

Responsive Advertisement

डेढ़ साल की बच्ची के साथ 22वर्षीय युवक ने किया घिनौना काम

युवक अक्सर बच्ची को अपने घर ले जाकर दुलारता- पुचकारता था

कुशीनगर (उ०प्र०)




विशुनपुरा थानाक्षेत्र में एक डेढ़ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश मे आया है। मासूम की प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उस बच्ची इलाज चल रहा है। घटना सोमवार रात की है। पुलिस आरोपित युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक विशुनपुरा थानाक्षेत्र के एक गांव मे बच्ची रात सात बजे अपने घर के बरामदे में खेल रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला 22 वर्षीय युवक उसे गोद में उठा लिया और दुलारते- पुचकारते हुए अपने घर की ओर ले गया। युवक अक्सर बच्ची को अपने घर ले जाकर दुलारता- पुचकारता था, इसलिए स्वजन बच्ची को लेकर निश्चिंत नहीं थे। लगभग दो घंटे बाद नौ बजे जब बच्ची को लेकर युवक नहीं लौटा तो स्वजन परेशान हो गए। स्वजन, युवक के घर पहुंच अपनी बच्ची के बारे में पूछे तो पता चला कि वह यहां नहीं आई है। इससे स्वजन अनहोनी की आशंका से घिर उठे। पिता ने 112 नंबर पर सूचना दी। गांव पहुंची पीआरवी टीम स्वजन संग बच्ची की तलाश में लग गई। घर से कुछ दूरी पर धान के खेत में बच्ची खून से लथपथ व अचेत हाल में मिली।

यह देख सभी अवाक रह गए। कुछ ही दूरी पर युवक भी अचेत पड़ा था। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने गई, जबकि बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुदही ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरो ने बच्ची को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि आरोपित युवक हिरासत में है। पुलिस बच्ची के स्वजन के संपर्क में है। आरोपित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर