Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का MMS हुआ वायरल

लाइव आकर किया वीडियो शेयर नही करने का कर रही है अपील,

राजेश कुमार देवरिया (उ०प्र०)





जिला देवरिया (उ०प्र०) की उभरती हुई भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज आजकल काफी सुर्खियों में आ गई हैं। शिल्पी राज का एक एमएमएस वीडियो इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वायरल एमएमएस में शिल्पी राज अपने बॉयफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक स्थिति में हैं। वहीं, शिल्पी राज ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर उन्होंने कहा है कि मुझे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा हैं।

“लोग गंदे गंदे कमेंट कर रहे हैं, लोग पूछ रहे हैं कि आपके बॉयफ्रेंड कौन हैं .?

प्लीज उस वीडियो को डिलीट कर दीजिए”.!!

शिल्पी राज को बचपन से ही गाना गाने का शौक था। पढ़ाई के दौरान वह स्कूल के कार्यक्रमों में गाना भी गाया करती थी। शिक्षक और अन्य लोग भी काफी उनकी आवाज की काफी तारीफ करते थे। देवरिया में दसवीं तक की पढ़ाई करने के बाद शिल्पी राज पटना चली गईं। यहां पर उन्होंने संगीत की प्रैक्टिस शुरू कर दी। शिल्पी ने बिहार में ही रामानंद स्वामी से बेसिक म्यूजिक की ट्रेनिंग लिया। इसके बाद साल 2017 में उन्होंने भोजपुरी सिंगर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद से अब तक शिल्पी भोजपुरी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक कई हिट गाने गा चुकी हैं।

शिल्पी राज का भोजपुरी गाना ‘कुंवारे में गंगा नहईले बानी’ ने उनको देखते ही देखते भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा स्टार बना दिया। इस गाने को उनके फैंस ने खूब पसंद किया।

‘कुंवारे में गंगा नहईले बानी’ गाने को अभी तक लगभग 594 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसके अलावा शिल्पी राज का हमके दुल्हिन बनाल, बुलेट पर जीजा, अपना छोटकी बहिनिया, गरईया मछरी, बंगलिनिया, सवतीन और सईया के माल रहली, जाड़ा लागता आदि गाने से काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं।

आपको बताते चले कि शिल्पी राज भोजपुरी सिनेमा की उभरती हुई सितारा है। शिल्पी राज भोजपुरी सिनेमा के मशहूर सिंगर खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, रितेश पांडेय, समर सिंह और अरविंद अकेला कल्लू सहित अन्य और के भी साथ कई गाने गा चूकी हैं। इनके गानों को सोशल मीडिया पर भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर