Header Ads Widget

Responsive Advertisement

चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को दिया गया विभिन्न योजनाओं की जानकारी

सक्षम अधिकारियों के समक्ष ग्राम प्रधान के जगह उनके प्रतिनिधि का मौजूद रहना बना चर्चा का विषय 

सुमित कुमार

नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर (उ०प्र०)





नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के अंतर्गत स्थित ग्रामसभा रायपुर खास टोला के मुसहर बस्ती मे मुख्य अतिथि के रूप में सोमवार को आयोजित चौपाल कार्यक्रम में खड्डा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक विवेकानन्द पाण्डेय ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित होकर ग्रामीणों के समस्याओ से रूबरू होते हुवे उन्हें प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय मे बताया। इस चौपाल कार्यक्रम में शौचालय, आवास व मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण योजनाओ पर विधवत चर्चा किया गया वही इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान की अनुपस्थिति और उनके जगह पर सक्षम अधिकारियों के समक्ष प्रतिनिधि का मौजूदगी चर्चा का विषय बना रहा।

इस चौपाल कार्यक्रम में ब्लाक कर्मियों के द्वारा सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओ पर ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी देते हुवे हर बिंदु पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। वही मुसहर समाज के लोगों ने बताया कि हम गरीबो के जमीन पर कुछ लोगो के द्वारा जबरन कब्जा करके पट्टा करा लिया गया है। हर बार सरकार और जनप्रतिनिधि तो बदलते रहते है फिर भी हम लोग आज तक आवास सहित अन्य और योजनाओं के सुविधा पाने से वंचित है।

एडीओ पंचायत नंदलाल सिंह की हर बिंदु पर चर्चा करते हुए लोगों को आवास, पेंशन और विभिन्न अन्य और योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। एपीओ ने भी जॉब कार्ड बनवाकर महिलाओं को मनरेगा में काम देने का आश्वासन दिया। जबकि बीडीओ विनीत यादव ने पात्रता के आधार पर योजनाओं को क्रियान्वित करने का निर्देश दिया।

आज के इस चौपाल कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सचिव, पंचायत मित्र सहित सैकड़ो ग्रामीण और अन्य और लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर