एके० यादव
पड़रौना, कुशीनगर (उ०प्र०)
सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित सांसद जनसुनवाई केंद्र पर फिर से शुरू हुए जनसुनवाई कार्यक्रम में सांसद विजय कुमार दुबे ने जनसुनवाई केंद्र पर जनपद के विभिन्न हिस्सो से आये फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनकर उसके त्वरित कार्यवाही और निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी को दुरभाष पर सख्त निर्देश दिया। सोमवार को जनसुनवाई केंद्र पर जनपद के हाटा, कसया, खड्डा, नौरंगिया, सुकरौली ब्लाक सहित विभिन्न क्षेत्रों से आये महिलाओं व पुरुषों की समस्याओं को सुना गया। साँसद ने जनसुवाई केन्द्र पर सभी फरियादगण की मामले को सुनकर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को उनके पत्र के माध्यम व दुरभाष के माध्यम से निस्तारण हेतु निर्देशित किया और संबंधित अधिकारी को सख्त निर्देशित किया कि जनसुनवाई केंद्र पर जो भी मामले आ रहे उसको प्राथमिकता के तौर पर तत्काल निस्तारण करने का कार्य अधिकारी करे।
पुलिस विभाग, राजस्व, विधुत और स्वास्थ्य सहित लगभग सैकड़ो मामले आये। जिसका त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग के जिम्मेदारों को निर्देशित किया।
उक्त अवसर पर पूर्व जिला महामंत्री मार्कण्डेय शाही, जिलाध्यक्ष हियुवा संजय सिंह मुन्ना, वरिष्ठ भाजपा नेता बद्रीनाथ तिवारी उर्फ मिठाई बाबा, रामानुज मिश्रा, सांसद मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय, मण्डल अध्यक्ष साखोपर चंद्रप्रकाश दूबे, धीरज पाठक, कुणाल राव, ओमप्रकाश वर्मा, संतोष मिश्रा उर्फ पिन्टू, इकबाल अंसारी, बालमुकुंद दूबे, सुमन्त पाण्डेय, विकास तिवारी, मणीन्द्र सिंह, पिन्टू मिश्रा, आदर्श पाण्डेय, अखिलेश्वर शाही, चंदन शर्मा, कुंदन दुबे, प्रदुम्मन मिश्रा, सूरज वर्मा, बैजनाथ गुप्ता, राजन शर्मा, सहित अनेको पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओ सहित काफी संख्या में फरियादी उपस्थित रहे।
0 Comments