दबाव बनाकर सट्टा चलाने का भी लगा आरोप
उज्जैन (म०प्र०)
मध्य प्रदेश की लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को एक महिला थाना प्रभारी को अपने इलाके में सट्टा चलाने वाले एक व्यक्ति से कथित तौर पर 29 हजार रुपये का रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुवे उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
शिकायत के अनुसार, आरोपी पुलिस अधिकारी एक व्यक्ति को सट्टा चलाने के लिए मजबूर कर रही थी, ताकि उसे हर महीने रिश्वत के तौर पर 20 हजार रुपये मिल सके।
उज्जैन लोकायुक्त के पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि जिला आगर मालवा के कानड़ निवासी ऋतेश राठोर ने 11 अप्रैल को उनके पास आवेदन देकर शिकायत की थी कि कानड़ पुलिस थाना प्रभारी मुन्नी परिहार उससे दबाव बनाकर सट्टा चलाने को कह रही है और इसके लिए हर महीने बीस हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रही है।
उन्होंने कहा कि इस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए लोकायुक्त, उज्जैन की टीम ने जाल बिछाया और जिला आगर मालवा स्थित थाना कानड़ में राठोर से उनतीस हजार रुपये की रिश्वत लेते मुन्नी परिहार को सोमवार को रंगे हाथों पकड़ लिया।
श्री विश्वकर्मा ने बताया कि मुन्नी परिहार ने राठोर से पिछले महीने के बाक़ी नौ हजार रुपये और चालू महीने के बीस हजार रुपये यानी कि कुल उनतीस हजार रुपये की मांग की गयी थी।
उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता राठोर के अनुसार, कोरोना लॉकडाउन में गल्ले के व्यापार में नुकसान होने पर उसने वर्ष 2021 में उसने सट्टा का खेल शुरू किया था, जिसके बाद थाना प्रभारी मुन्नी परिहार हर महीने बीस हजार रुपये लेती थी। शिकायतकर्ता का कहना है कि अब वह सट्टा नहीं चलाना चाहता, लेकिन थाना प्रभारी खुद दबाव बनाकर सट्टा चलवा रही हैं और रिश्वत के रूप में हर महीने बीस हजार रुपये की मांग रही हैं।
श्री विश्वकर्मा ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्यवाही जारी है।
0 Comments