नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के अन्तर्गत स्थित ग्राम सभा बेलवा में शादी में आये हुवे डेकोरेशन का पुरा समान शादी सम्पन्न होने के बाद एक दबंग के द्वारा रोक लिया गया है। समान वापस पाने के लिए सामियाना मालिक संजय सिंह नेबुआ नौरंगिया थाने का परिक्रमा कर रहा है।
पीड़ित सामियाना संचालक संजय सिंह का कहना है कि स्थानीय थानाक्षेत्र के बेलवा गांव निवासी अंशु गोविन्द राव पुत्र गुड्डू गोविन्द राव ने अपनी बहन की शादी के लिए पहले से ही लिखवाए गये सट्टे को निर्धारित समय आने पर फूल डेकोरेशन के साथ भेज दिया। ये सट्टा एक लाखचौदह हजार रूपये मे तय हुआ था। जिसमे एडवांस के तौर पर मात्र चौवन हजार रूपये मिला था। शादी सम्पन्न होने के बाद बाकी रूपये की मांग की गयी तो उक्त व्यक्ति के द्वारा अनेको कमियां निकालते हुए डेकोरेशन से सम्बंधित सारा सामान रोकते हुवे पूर्व से तय रूपया भी नही दिया गया। वापस मांगने पर उपरोक्त के द्वारा धूड़की धमकी आदि दिया जा रहा है। जिससे पीड़ित सामियाना संचालक काफी आहत और परेशान है। सामियाना संचालक ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर समान वापस पाने की गुहार लगाई लगाई है।
उपरोक्त प्रकरण में नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय से अनेको बार सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, पर सीयूजी नम्बर कबरेज एरिया के बाहर बता रहा था। जिससे उनका पक्ष नही जाना जा सका।
0 Comments