जटहा बाजार थानाक्षेत्र के कटाई भरपूरवा में स्थित पुलिस चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक अनिल गलहोत मय हमराही पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दिया कि विगत दिनों कटाई भरपूरवा में हुई मारपीट में चोटिल व्यक्ति बंधन यादव पुत्र बिहारी (45वर्ष) निवासी कटाई भरपूरवा (धूस टोला) इलाज के दौरान एसजीपीजीआई लखनऊ में उसकी मृत्यु हो गई है।
मुखबिरी के आधार पर सक्रिय हुई पुलिस ने बैलगाड़ी में पुआल रखकर और उसमें छुपकर कहीं भागने के फिराक में लगे वांछित अभियुक्त सुरेश यादव पुत्र चंद्रदेव यादव साकिन कटाई भरपूरवा टोला तथा एक अभियुक्ता उषा देवी पत्नी बृजलाल निवासी कटाई भरपूरवा सरया टोला को मुकदमा अपराध संख्या 138/2021 धारा 147, 323, 504, 325, 304 आई0पी0सी में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
0 Comments