नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के एक गांव स्थित इंटर कालेज में पढ़ने वाली अल्पवयस्क छात्रा का विद्यालय के ही एक प्रेमी द्वारा भगा ले जाने की सूचना उसके चाचा द्वारा दिये जाने के लगभग चार दिन बाद सक्रिय हुई पुलिस ने बालिका का लोकेशन ट्रेस करने के साथ ही सकुशल बरामदगी के प्रयास को भी तेज कर दिया है। करीब चार दिन पूर्व अपनी भतीजी को भगा ले जाने की सूचना देते हुए स्थानीय क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने उसकी सकुशल वापसी की गुहार पुलिस से लगाई थी। इसी बीच उन्हें अपने स्तर से किये जा रहे प्रयास के तहत पता चला कि बालिका के विद्यालय में पढ़ने वाले दो अलग-अलग गांवों के निवासी छात्र भी उसी दिन से गायब हैं। इन दोनों के परिजनों से मिले फोन नंबरों से बात करने पर पहले तो उन्होंने भटकाया, परन्तु पुलिस के डर पर गांव पहुँचे व ग्रामीणों को भटकाने का प्रयास करने लगे। इस बीच एक युवक ने उनके मोबाइल के हाइड ऑप्शन को खोलने के साथ ही उनकी पोल खोल दी। जिस पर उन्होंने बालिका के सुरक्षित होने का भरोसा ग्रामीणों को दिलाया। अपने स्तर से टोह में लगी पुलिस ने दोनों से सुराग लगाते हुए बालिका के सकुशल वापसी के प्रयास तेज कर दिया हैं।इ
इस संबंध में नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि बालिका का लोकेशन ट्रेस हो चुका है, अतिशीघ्र ही उसकी वापसी भी हो जाएगी।
0 Comments