लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने के लिये भाकियू (अम्बावता) का धरना प्रदर्शन आज 19वें दिन भी जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह के नेतृत्व में जारी रहा। धरना प्रदर्शन पर आये हुए किसानों को जिलाध्यक्ष ने सबसे पहले देश के जनरल (सीडीयस) विपिन रावत सहित हेलीकाप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना किया।
धरना स्थल पर किसानों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलाने के लिये यदि हमें अपने प्राणों की आहुति भी देना पड़ेगा तो हम पीछे नहीं हटेंगें और सरकार को हम किसान मजबूर कर देंगे कि जब तक बन्द चीनी मिल चालू नहीं होगा तब तक हम यहाँ से हिलने वाले नहीं है।
इस मौके पर किसान सरल मियां ने बताया की मिल बन्द हो जाने कारण से इस क्षेत्र का किसान अपने गन्ने को लेकर दर दर भटक रहा है, और सरकार किसान हित में मौन धारण किए हुए है।
इस मौके पर यूनियन जिला सचिव चेतई प्रसाद, राधे, सुरेन्द्र, छेदी, जगदीश मिस्त्री, नियामत, सृजावती देवी, शामलाल, मराछि देवी, सुदामी देवी, जिगना देवी, इसरावती देवी, आशिक अली, शकील, मुंशी वर्मा, दुखहरण, सत्यनारायण, जीतई, जयराम, रामअधार यादव, मिश्री, बसन्ता देवी, प्यारी देवी, कबूतरी देवी, रामकिशुन, खुशी वर्मा, अमर और कोदई के साथ सैकड़ो में किसान मौजूद रहे।
0 Comments