घटिया स्तर के ईंटो से और बालू की जगह मिट्टी डालकर करवाया गया है, मानकविहीन इंटरलॉकिंग का कार्य,
कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के ग्रामसभा विजयपुर के दर्जी टोला में ग्राम पंचायत के द्वारा करवाये गये इंटरलॉकिंग के कार्य में घटिया स्तर के ईंटो से उसके किनारे का दीवाल चलाकर गिट्टी और बालू के जगह पर मिट्टी डालकर इंटरलॉकिंग का कार्य करवाकर कागजी कोरमपूर्ती कर दिया गया है। कुछ जागरूक लोगो ने इसकी शिकायत सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से भी किया था। पर विभागीय मिलीभगत से उक्त कार्य को केवल दिखावा मात्र की ही कार्यवाही तक ही सिमट गई। और आज भी मानक के विपरीत हुवे इंटरलॉकिंग जिम्मेदारों को उसी अवस्था मे पड़ा हुवा मुह चिढ़ा रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों के एक समूह के द्वारा किये गए शिकायत के आधार पर मौके पर जाकर जब मीडिया टीम ने इसका निरीक्षण और परीक्षण किया तो सारे मानको को ताख पर रखते हुवे उक्त इंटरलाकिंग का कार्य मानक के विपरीत हुवा मिला। उक्त इंटरलॉकिंग में कही - कही पर ही छोटे-छोटे गिट्टी एक सीमित मात्रा में ही डाली गई थी और बालू की जगह पर मिट्टी डालकर उक्त इंटरलॉकिंग के कार्य को करवाकर इतिश्री करवा दिया गया है।
उपरोक्त कार्य को स्थानीय ग्रामीणों के एक समूह के द्वारा सम्बन्धित विभाग के जिम्मेदारो से शिकायत भी किया गया था पर विभाग के किसी भी जिम्मेदार ने मौके पर न जाकर उक्त इंटरलॉकिंग के ऊपर केवल बालू छिड़कवाकर कागजी कोरमपूर्ती करवा दिया है।
मानक के विपरीत हुवे उपरोक्त इंटरलॉकिंग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुवा था, जिसमे सब कुछ स्पस्ट रूप से दिखाई दे रहा था, पर विभागीय संलिप्ता ने प्रदेश सरकार के सारे आदेशो का अवहेलना करते हुवे भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में कोई भी कोर कसर नही छोड़ रहा है।
उक्त इंटरलॉकिंग का मानक पूछने और एस्टीमेट की कापी मांगने / उक्त कार्य की शिकायत करने पर ग्राम प्रधान, सचिव और एडीओ पंचायत के द्वारा गोलमटोल जबाब देंकर केवल टरकाया जा रहा है।
अब देखना यह है कि मानक के विपरीत हुवे उक्त इंटरलॉकिंग को विभाग मानक के अनुसार बनवाता है या फिर उसी हालत में छोड़कर उसका पूरा भुगतान कर देता है।
ग्रामीणों और सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कमीशन के खेल ने ही उक्त कार्य को मानक के विपरीत करवाने में सबसे अहम भूमिका निभाई है।
0 Comments