गुजरात शहर के राजकोट में रहने वाली शिवांगी बगथरिया को अपनी शादी के दिन ही परीक्षा देने आना पड़ा। शिवांगी जब शादी के जोड़े में परीक्षा देने पहुंची तो हर कोई उन्हें आश्चर्य से देखता ही रह गया।
राजकोट स्थित सौराष्ट्र युनिवर्सिटी में परीक्षाएं शुरू हो चुकी थी और इस समय शादियों का मौसम भी चल रहा है। ऐसे में राजकोट के रहने वाली शिवांगी बगथरिया को अपनी शादी वाले दिन ही परीक्षा देने आना पड़ा। शिवांगी जब शादी के जोड़े में परीक्षा देने पहुंची तो हर कोई उन्हें देखता ही रह गया। शिवांगी बैचलर ऑफ सोशल वर्क की परीक्षार्थी है।
शिवांगी के लिए पढ़ाई शादी से ज्यादा महत्वपूर्ण थी, वो पढ़ाई खत्म करने के बाद समाज सेवा करना चाहती हैं। एक सवाल के जबाव में शिवांगी ने बताया कि जब उनकी शादी की तारीख तय हुई थी तो उस समय परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं हुआ था, लेकिन हमने शादी का मुहूर्त थोड़ा लेट किया जिससे वो परीक्षा दे सकें।
शिवांगी शादी के दिन अपने पति के साथ कॉलेज में परीक्षा देने पहुंची थी। शादी से ज्यादा शिवांगी बगथरिया और उनके परिवार ने शिक्षा को महत्व देकर समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया है।
शिवांगी के पति पार्थ का कहना है कि शादी से ज्यादा हमने शिक्षा को महत्व दिया है, जब हमें पता चला कि शादी और शिवांगी की परीक्षा की तारीख एक ही दिन है तो पहले हमने सोचा कि शादी कैंसिल कर दिया जाए। बाद में सभी को विचार आया कि शादी के दिन ही शिवांगी को परीक्षा दिलवाई जाए भले ही शादी के मुहूर्त को थोड़ा लेट करना पड़े। पढ़ाई के महत्व को समझकर हम सबने शिवांगी को परीक्षा देने के लिए भेजा था।
0 Comments