Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बांसी मेला में खोया हुवा बच्चे को पाकर मां बोली .. थैंक यू मीडिया

आरपी राव

नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर यूपी और बिहार के सीमा से होकर बहने वाली बांसी नदी के तट पर शुक्रवार को लगे हुवे मेले में भोलू (3वर्ष) अपने परिजनों से बिछड़कर खो गया। जो पुनः सोशल मीडिया के माध्यम से करीब 7घण्टे के बाद अपने परिजनों से मिल सका।

रामकोला थानाक्षेत्र के बभनौली गांव निवासी मोनर देवी अपने  3वर्षीय पुत्र भोलू और स्थानीय थानाक्षेत्र के खोटही गांव के परसिया टोला निवासी अपने भाई टुनटुन मौर्या और कुछ परिजनों के साथ कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर यूपी और बिहार के सीमा से होकर बहने वाली बांसी नदी के तट पर शुक्रवार को लगने वाले मेले में स्नान दान आदि करने गये थे। मेला करते वक्त दिन के लगभग 2बजे मोनर देवी का 3वर्षीय पुत्र भोलू उसी मेले में अपने परिजनों से बिछड़कर कही खो गया। सबने मिलकर उसको काफी देर तक ढूंढा पर वो उन्हें कही नही मिला।


पुलिस विभाग में चौकीदार के पद पर कार्यरत और थाना धनहा (प०च०) में चौकीदार के पद पर तैनात रामप्रसाद यादव की ड्यूटी बासी मेले में लगी थी। दिन के करीब तीन बजे उन्हें एक छोटा सा बच्चा रोते हुवे दिखाई दिया। काफी देर तक जब उसके पास कोई नही आया तो उसे वो गोदी में उठा लिए और उसे मिठाई और खिलौने आदि खरीदकर दिए। बच्चे को लेकर वो अब क्या करे, जब वो कुछ समझ नही पाए तो उन्होंने सेमरिया (बिहार) निवासी अपने रिश्तेदार रमेश कुमार यादव को इस बच्चे के मिलने की जानकारी दिए। जानकारी पाकर अपने रिश्तेदार के पास पहुचे रमेश ने बच्चे को गोदी में लिए हुवे एक फोटो खिंचकर और बच्चे से सम्बंधित जानकारी देते हुवे मोबाइल नम्बर आदि सोसल मीडिया के अनेको प्लेटफार्म पर वायरल कर दिये। इस दौरान उस वायरल फोटो को अनेको लोगो के द्वारा काफी शेयर किया गया। करीब 6घण्टे के बाद बच्चे का मामा टुनटुन मौर्या ने सोशल मीडिया पर जब उस बच्चे को देख तो उस पर दिए गए मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया। सम्पर्क करने के दौरान बताये हुवे पते पर जाकर उन्होंने बच्चे को प्राप्त कर लिया और उनका आभार व्यक्त किया। करीब 7घण्टे के बाद सोसल मीडिया के माध्यम से मिला बच्चा, जब अपने परिजनों और मां से मिला तो सबके आंखों में खुशियो के आंसू आ गए। इस दौरान परिजन और बच्चे की माँ मोनर देवी ने सबका आभार व्यक्त करते हुवे कहा कि थैंक यू मीडिया ..!!

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर