पुत्र की चाह में अपने ही पिता पर लगा है हत्या करने का आरोप,
Admin कुशीनगर (उ०प्र०)
मां के द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर स्थानीय थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज करके उच्चाधिकारियों के मौजूदगी में शुक्रवार को दोपहर बाद शव को निकालकर पीएम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी हुई है। पुत्र की चाह में लगातार दो बेटियों के पैदा होने से नाराज पिता पर अपने ही छह वर्षीय बेटी का गला घोट कर मार डालने का आरोप लगा है, वही मृतिका के पिता का कहना है कि पुत्री के बुखार होने पर दिये गये दवा से उसकी मौत हुई है। स्थानीय थाने की पुलिस इस घटना मे मुकदमा दर्ज करके इसकी जांच पड़ताल कर रही है।
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के विजयपुर गांव के रहने वाले अनिल पुत्र बुधई प्रसाद (32वर्ष) सपरिवार के साथ गाजियाबाद के सूरजपुर के पास मनकपुर गांव मे रहकर दैनिक दिहाड़ी पर मजदूरी करते है। 30 अगस्त को अदिति (6वर्ष) का अचानक बुखार होने पर उसे निकट के ही एक चिकित्सक को दिखाया। जिसने जांच करके उसको बुखार की दवा दे दिया, घर आकर उस दवा को खाने के बाद अदिति का स्वास्थ्य और बिगड़ गया। परिजन उसे किसी और चिकित्सक को दिखाने के फिराक मे लगे हुए थे तभी उसने दम तोड़ दिया। आनन फानन मे पिता ने एक वाहन को रिजर्व करके अपने पैतृक घर के लिए निकल गए। हर आकर उसने परिजनो के सहमती से खैरी गांव के बगल मे स्थित श्मसान मे उसको दफन कर दिया गया। मृतिका के माता के दिये गए शिकायती पत्र के आधार पर स्थानीय थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज करके शुक्रवार को दोपहर बाद खड्डा एसडीएम ऋषभ पुंडीर और स्थानीय थानाध्यक्ष मय फोर्स के मौजूदगी मे शव को निकालकर पीएम के लिए भेज दिया।
इस संदर्भ में नेबुआ नौरंगिया प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर जीरो मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई किया जाएगा।
0 Comments