Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सुने घर को चोरो ने खंगाला, नगदी सहित कीमती जेवरात चोरी

रिश्तेदारी में गए थे परिजन, घर वापस आने पर घटना की जानकारी हुई,

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)

नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र मे लगातार हो रही चोरी की घटना का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है।गुरुवार रात को भी 

स्थानीय थानाक्षेत्र के खजुरी बाजार स्थित एक मकान मे चोरी हो गई,चोरो ने मकान के चैनल मे लगे ताला तोडकर अंदर रखे नगदी सहित लाखो का जेवरात और अन्य समानो पर चोर हाथ साफ करके फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक के साथ पहुची फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुचकर जांच कर पीडित के तहरीर के अधार पर अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के खजुरी बाजार निवासी प्रदीप तिवारी का मकान गांव के बाहर स्थित है। गुरुवार रात को घर के सभी लोग एक रिस्तेदारी मे गए थे, जब वहां से शुक्रवार सुबह लौटे तो घर मे लगे चैनल का ताला टूटा देखकर घबरा गए। जब वे अंदर गए तो अलमारी और बाक्स टूटा पड़ा हुआ था। जिसमे रखे 50 हजार नगदी, तीन लाख के जेवरात, लैपटॉप और एक नया मोबाइल सहित अन्य और कीमती समान गायब था। जिसे देखकर घर की महिलाएं रोने लगी, रोने की आवाज सुनकर बगल के लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर डायल112 और दोपहर को स्थानीय प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह फारेंसिक टीम के अमरनाथ यादव व राहुल कुमार के साथ मौके पर पहुचकर हर पहलूओ का जांच किया। वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीण दहशत में है।

ग्रामीणो ने आरोप लगाया की पुलिस रात्रि गस्त नही करती है, जिसके वजह से चोरी की घटनाएं आए दिन हो रही है। लोगो ने जल्द से जल्द घटना की खुलासा की मांग किया है। उधर पुलिस ने गृहस्वामी के तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर घटना की खुलासा करने मे लगी हुई है।

इस संबंध मे प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि तहरीर के अधार पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस घटना की खुलासा करने मे लगी हुई है।







Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर