Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एक ही रात में चार घरों में चोरी, दहशत में ग्रामीण

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)

एक ही रात में चार घरों में चोरी, दहशत में ग्रामीण

नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के दो गांवों मे मंगलवार रात को चार घरों मे चोरी हुआ है, चोर घर को खंगालने के साथ सोना चांदी के आभुषण व हजारो नगदी सहित कुछ कीमती समान उठा ले गए हैं। इस चोरी घटना को लेकर लोग भयभीत है। मामले की जानकारी होते ही पुलिस बुधवार को मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र में मंगलवार रात को नौरंगिया तिराहा स्थित बेवा वन्दना पत्नी स्व० नागेश्वर जायसवाल के मकान में चोर घुसकर अंदर रखे आभुषण व कपड़ा वाले बाक्स को उठा ले गए। जिसमे रखे पांच थान सोना चांदी के कीमती जेवरात व नगदी चुरा ले गए हैं।जिसका खाली बक्सा मकान से कुछ दूरी पर एक खेत मे सुबह लोगो को मिला है। सोचने वाली बात यह है कि जहा पर चोरी हुई है वहा से मात्र सौ मीटर की दूरी पर सिपाही, होमगार्ड व चौकीदारों की रात मे बैठने का जगह है। घटना के दौरान पुलिसकर्मियों को भनक तक नही लगना क्षेत्र मे चर्चा का बिषय बना हुआ है। वही दूसरी घटना बगल के लक्ष्मीपुर गांव स्थित शत्रुधन पासवान के घर से मोबाइल और हरिचरन जायसवाल के घर मे घुसकर पेटी तोडकर दस हजार नगदी सहित अन्य समान चोरी, उसी गांव मे एक मकान मे फेरी लगाकर कपड़ा बेचने फिरोज के वहा से कपडा आदि चुरा ले गए हैं। इसी गांव मे एक माह पूर्व अज्ञात चोरो के द्वारा बैजू के घर से बकरी व रमाकांत पासवान के घर से बाइक चोरी की घटना हो चुकी है।

चोरी के घटना के बाद पीड़ितों ने स्थानीय थाने में दिया शिकायती पत्र

उक्त घटना की जानकारी होते ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल मे जुट गई है। वहीं लोगो का कहना है की पुलिस रात्रि गस्त नही करती है यदि करती तो चोरी की घटनाएं नही होती।

इस संबंध मे प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि अभी किसी भी मामले मे तहरीर नही मिला है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही किया जाएगा।




Post a Comment

0 Comments

 बाइक के पहिये में दुपट्टा फसने से महिला की दर्दनाक मौत