पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग,
Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के एक गांव निवासिनी महिला के साथ उसके पति के मित्र और उसके दोस्तों के दोस्तो द्वारा सामूहिक दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का एक मामला प्रकाश में आया है। साथ ही स्थानीय स्तर पर न्याय न मिल पाने की स्थिति में उक्त पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौपकर न्याय की गुहार लगाई है।
उक्त घटना में आरोपी पीड़िता के पति का मित्र है जो खड्डा थानाक्षेत्र के एक गांव का निवासी है, जो कपड़े का ब्यवसाय करता है, तथा उसकी दुकान पीड़िता के गांव के बगल के बाजार में स्थित है। आरोपी का पीड़िता के घर उसके पति की उपस्थिति मे आना जाना लगा रहता था। इसी क्रम में वह एक दिन पीड़िता के पति की अनुपस्थिति में उसके घर पहुचा उस वक्त पीड़िता स्नान कर रही थी, उसी समय आरोपी के द्वारा उसका अर्धनग्न वीडियो बना लिया गया। कुछ समय पश्चात पीड़िता का पति रोजी रोटी हेतु बाहर कमाने चला गया तो आरोपी पीड़िता के घर पहुच उक्त वीडियो को दिखाते हुए सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाने लगा साथ ही अन्यथा की स्थिति में वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दिया। लोकलाज के डर से पीड़िता उसके सामने आत्मसमर्पण कर दी। अब वह अक्सर पीड़िता को डरा धमकाकर सम्वन्ध बनाता रहा।इसी क्रम में वह अपने एक साथी के सहयोग से पीड़िता के साथ अबैध सम्बन्ध का भी वीडियो बनवा लिया तथा पीड़िता को मित्रो के साथ भी सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव बनाया। पीड़िता एक बार फिर उनके समक्ष घुटने टेक दी और उक्त लोगो ने उसके साथ अबैध सम्बन्ध बनाये। इतना ही नही आरोपी ने उक्त वीडियो को वायरल भी कर दिया। इस घटना की जानकारी जब उसके पति को हुई तो वह बाहर से घर आया और पत्नी की आपबीती सुनकर थाने पहुच घटना से अवगत कराया पर स्थानीय स्तर पर उन्हें न्याय नही मिल सका तो उक्त पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौपकर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है।
0 Comments