Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पशु चिकित्सा कर्मियों की लापरवाही से हो रहे है बेजुबानो की मौत

पूर्व में भी इलाज के अभाव में हो चुके है अनेको मौते, जिम्मेदार कौन.?

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)



नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में पशु स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से बेजुबान जानवरो की मौत हो रही है। जिससे क्षेत्रवासी काफी परेशान है। पिछले माह लंपी वायरस और इलाज के अभाव हुई बेजुबानों की मौत का चर्चा अभी शांत ही नही हुवा कि इलाज के अभाव में एक बिल्ली के बच्चे का मर जाना एक बार फिर विभागीय लापरवाहियों का पोल खोल रहा है।

स्थानीय क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी और पत्रकार सुरजभान कुमार भारती के घर पल रही एक बिल्ली के बच्चे का देर शाम को अचानक उसका स्वास्थ्य खराब होने पर पशु चिकित्सालय पर तैनात डॉक्टर को उसके इलाज की सूचना देने पर सुबह घर आकर इलाज करने का आश्वासन दिया गया, पर काफी समय बाद  तक नही आने पर उन्हें अनेको बार काल किया गया। पर न ही उनका काल रिसीव हुवा और न ही किसी को इलाज के लिए भेजे। बीमार बिल्ली के बच्चे को पशु चिकित्सालय लेकर जाने पर कोई चिकित्सक भी नही मिला और देर शाम को उसकी तड़प कर मौत हो गयी। पूर्व में भी पत्रकार के एक पालतू कुत्ते का इलाज के अभाव में तड़पकर मौत हो चुका है। इलाज के अभाव में हो रहे इन बेजुबानों की मौत का आखिर में जिम्मेदार कौन है? ये एक सवाल बना हुवा है। जब लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ कहे जब वाले एक पत्रकार के पालतू और बीमार जानवरो के इलाज में पशु चिकित्सको का ये रवैया है तो आम जनमानस के बेजुबानों का इलाज कैसा होता होगा ये एक सोचने वाली बात है।

इस प्रकरण में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि इलाज के अभाव में बेजुबानो की यदि मौत हो रहा है तो इसकी जांच कराकर कार्यवाही किया जाएगा।




Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर