Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पुलिया में होल हो जाने से आवागमन में परेशानी

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)

पुलिया में होल हो जाने से आवागमन में परेशानी

नेबुआ नौरगिया विकास खण्ड के नौरंगिया- विशुनपुरा कोटवा मार्ग पर बनी पुलिया में होल हो जाने से आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। जिसपर जिम्मेदार ध्यान नही दे रहे।

नेबुआ नौरंगिया ब्लाक क्षेत्र के नौरंगिया मार्ग से कोटवा बाजार मे स्थित नेबुआ नौरंगिया ब्लाक व सीएचसी जाने वाली सडक पर नौरंगिया गांव के पकडिहवा टोला के समीप जिला पंचायत निधी से 15 वर्ष पूर्व बनी पुलिया में होल हो जाने से आने जाने वाले राहगीरों को जहां परेशानी उठानी पड़ रही है, वही बड़े वाहनों को ब्लाक, सीएचसी व इंटर कालेज को आने के लिए दूसरे रास्ते से होकर लंबी दूरी तय करना मजबूरी बन गया है। इस मार्ग से

नौरंगिया, पकडीहवा, मंशाछपरा, विशुनपुरा और कोटवा आदि सहित दर्जनो गांव के सैकड़ों की संख्या में लोगों का आवागमन प्रतिदिन इसी रास्ते से होता है। खेती किसानी के कार्य के लिए ट्रैक्टर ट्राली आदि कृषि वाहनों का आवागमन भी बाधित हो गया है। क्षेत्रवासी विनोद शर्मा, बहादुर, रामनिवस, विनोद सिंह, आयुष मिश्रा, उमेश पाल, सन्तोष, राज तिवारी, रामानंद और योगेंद्र मिश्रा आदि ने बताया कि पुलिया में होल होने से स्कूल की बस आने जाने मे काफी दिक्कत होती है, वही रात के समय अनजान राहगीर के लिए दुर्घटनाओ का हो जाना आम बात हो गया है।




Post a Comment

0 Comments

 बाइक के पहिये में दुपट्टा फसने से महिला की दर्दनाक मौत