Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अबैध कटान करके रखे गए लकड़ी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित

वन विभाग ने लकड़ी को कब्जे में लेकर कार्यवाही करने में जुटी,

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)



जटहा बजार थानाक्षेत्र के कटाई भरपूरवा के टोला डोम छपरा मे अबैध तरीके से हरे पेड़ो को भारी पैमाने पर कटान होने का एक मामला प्रकाश मे आया है। ग्रामीणों के सुचना पर मंगलवार को पहुची खड्डा वन विभाग की टीम ने मौके पर मिले एक पेड़  की लकड़ी को कब्जे मे लेकर इस प्रकरण की जांच कर रही है। 

स्थानीय थानाक्षेत्र के कटाई भरपूरवा के टोला डोम छपरा स्थित एक बगीचे मे आम, जामुन, नीम और सेमर के कटे लकड़ियों का ढेर लगा था। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। किसी ने इसकी सुचना भी मंगलवार को ग्रामीणों ने खड्डा वन विभाग को दे दिया। सुचना पर पहुँची वन विभाग की टीम को मौके पर एक नीम के पेड़ की लकड़ी मिली जिसको कब्जे मे लेकर इसकी जांच कर रही हैं।

इस प्रकरण में खड्डा रेंजर श्रीप्रकाश पाण्डेय ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर वन विभाग के टीम को एक नीम का लकड़ी मिला है। जिसको कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है, और ये भी पता लगाया जा रहा है कि इस लकड़ी का कटान किसने करवाया है।






Post a Comment

0 Comments

 बाइक के पहिये में दुपट्टा फसने से महिला की दर्दनाक मौत